Mutual fund: साधारण भाषा में समझे क्या होता है म्यूचुअल फंड | What is mutual fund and how it works?

 Mutual fund: देश में बहुत सारी कंपनियां हैं,ये कंपनी लोगों से पैसा लेकर फिर उस पैसे को Bonds, Stock market और अन्य जगह पर निवेश करती हैं, इस सभी निवेश को म्यूच्यूअल फंड कंपनी का पोर्टफोलियो कहा जाता है और इस सभी पैसे को ठीक तरह से मैनेज करने के लिए एक अच्छे asset manager को रखा जाता है। 

Mutual Fund 

अपने पैसे की तेजी से growth करने के लिए mutual fund सबसे आसान विकल्प हो सकता है, म्यूचुअल फंड मैं निवेश करने के लिए आपको लाखों रुपए की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि आप मात्र ₹500 लगाकर भी म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। 

Mutual fund क्या होता है। 

म्यूच्यूअल फंड कंपनियां आम लोगों से पैसे को इकट्ठा करके स्टॉक मार्केट Stock Market, bonds, asset में निवेश करती हैं, इस निवेश किए हुए पैसे पर म्यूच्यूअल फंड कंपनी अच्छा Return बनाती हैं, निवेशकों को उनके पैसे के लिए म्यूच्यूअल फंड कंपनी द्वारा यूनिट आवंटित की जाती है इस यूनिट को NAV कहते हैं,अब आप अच्छी तरह समझ गए  होंगे कि म्यूच्यूअल फंड क्या होता है। 

Fund Manager कौन होते हैं। 

आपके द्वारा दिए गए पैसे को सही जगह पर व्यवस्थित करने का काम म्यूच्यूअल फंड कंपनी एक अच्छे फंड मैनेजर से करवाती है ये Fund Manager लोगों द्वारा निवेश किए गए पैसे को सही जगह पर निवेश करता है, ताकि निवेशकों को उनके पैसे पर अच्छा Return मिल सके, यदि आसान भाषा में कहें तो फंड मैनेजर आपके द्वारा Mutual fund कंपनी में निवेश किए गए पैसे पर अच्छा रिटर्न बनाने का काम करता है और म्यूचल फंड कंपनी फंड मैनेजर को इसीलिए अपनी कंपनी में रखती है ताकि वह अपने experience का इस्तेमाल कर लोगों को अच्छा मुनाफा बना कर दे।

क्या म्यूचुअल फंड पर SEBI का कंट्रोल रहता है? 

Mutual fund Companies सेबी द्वारा पंजीकृत होती हैं और इन पर SEBI का पूरा कंट्रोल रहता है, सेबी इस बात को भी सुनिश्चित करती है कि कोई कंपनी लोगों के साथ धोखेबाजी तो नहीं कर रही है, SEBI भारतीय बाजार को भी नियंत्रण में रखती है।

ऐसा नहीं है कि Mutual fund कोई नई व्यवस्था है, बल्कि है भारत में काफी लंबे समय से मौजूद है, लेकिन आम जनता को इसकी बारे में आज भी बहुत कम मालूम है, लोग आज भी Bank FD करवाते हैं, उनको ऐसा लगता है कि bank fd कराने पर उनका पैसा सुरक्षित है, पैसा तो सुरक्षित रहता है लेकिन उनको सालाना मिलने वाला मुनाफा बहुत कम होता है जबकि म्यूचुअल फंड में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। 

पहले लोगों में यह धारणा बनी हुई थी कि Mutual fund में केवल पैसे वाले बड़े लोग ही निवेश कर सकते हैं, मगर अब इन कंपनियों मैं आप मात्र 500 रुपय निवेश करके भी शुरुआत कर सकते हैं और अपने पैसों का अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं।

म्यूचुअल फंड में पैसा निवेश करना सही है या गलत। 

कई बार आपने टेलीविजन पर म्यूच्यूअल फंड के विज्ञापनों में यह तो जरूर सुना होगा कि म्यूच्यूअल फंड बाजार के जोखिमों के आधीन है, तो यह बात बिल्कुल ठीक है क्योंकि हम आपको इस बात को पहले ही बता चुके हैं कि म्यूच्यूअल फंड कंपनियां आपके पैसे को शेयर बाजार में भी लगाती है और कई बार शेयर बाजार लंबे समय तक गिरा रह सकता है या फिर यूं कहें कि शेयर बाजार में लंबे समय तक मंदी रह सकती है यह कुछ महीनों या फिर कुछ सालों की भी हो सकती है तो इस दौरान आपको म्यूच्यूअल फंड कंपनियों से अच्छा मुनाफा लेने की बजाय नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है। 

सबसे अच्छे म्यूच्यूअल फंड कौन से होते हैं? 

म्यूच्यूअल फंड क्या होता है यह तो आपने अच्छी तरह समझ लिया अब यह भी जान लेते हैं की कौन सी म्यूच्यूअल फंड सबसे अच्छे हैं जिनमें आप निवेश कर के अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। 

  • Axis Bluechip Fund. 
  • Merai Asset Large Cap Fund.
  • Parag Long-term Equity Fund. 
  • Kotak Standard Multi Cap Fund. 
  • Axis Midcap Fund. 
  • ICICI Prudential Mutual Fund.
  • UTI Mutual Fund.
  • HDFC Mutual Fund.

Conclusion

जब भी आप म्यूचुअल फंड में निवेश करें तो इसमें आपको अपने किसी financial advisor से जानकारी लेकर ही निवेश करें, और केवल इतना ही पैसा निवेश करें जितने पैसे की आपको लंबे समय तक जरूरत नहीं हो।

Post a Comment

0 Comments