हींग हमारी रसोईघर में पाए जाने वाली एक खास चीज है यह सब्जी, हींग जीरे वाली लस्सी के अलावा बहुत सारी दवाइयों के रूप में भी इस्तेमाल की जाती है, आज हम हींग के प्रेगनेंसी में इस्तेमाल के बारे में बात करेंगे जिसे लेकर बहुत सारी महिलाओं के मन में सवाल होता है, तो चलिए जानते हैं हींग से प्रेगनेंसी रोकने के उपाय।
हींग से प्रेगनेंसी रोकने के उपाय
जब प्रेगनेंसी रुक जाती है तो उस समय हींग का इस्तेमाल किया जाता है एक चम्मच हींग को लेकर पानी के साथ शाम के समय 3 दिन तक ले इससे आपकी अनचाही प्रेगनेंसी रुक जाएगी, क्योंकि हींग एक नेचुरल गर्भनिरोधक का काम भी करती है और यह तासीर में गर्म होती है अनचाहा गर्भ रोकने के लिए हींग काफी कारगर साबित हो सकती है.
![]() |
हींग से प्रेगनेंसी रोकने के उपाय |
हींग से प्रेगनेंसी रोकने के उपाय
जब प्रेगनेंसी रुक जाती है तो हींग का इस्तेमाल किया जाता है एक चम्मच हींग लेकर पानी के साथ शाम के समय 3 दिन तक ले इससे आपकी अनचाही प्रेगनेंसी रुक जाएगी, क्योंकि हींग एक नेचुरल गर्भनिरोधक का काम करती है और तासीर में गर्म होती है अनचाहा गर्भ रोकने के लिए हींग काफी कारगर साबित हो सकती है.
हींग के अलावा और पपीते का प्रयोग भी कर सकते हैं।
मगर शुरुआती कुछ हफ्तों में ही यह नुस्खा कारगर हो सकता है यदि गर्व को रुके हुए 6 हफ्तों से ज्यादा हो चुका है क्यों यह नुस्खा काम नहीं करता है, इसके अलावा आप पपीते का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि पपीता भी तासीर में गर्म होता है और गर्भ रोकने का काम करता है, इसी वजह से गर्भवती महिलाओं को ज्यादा मात्रा में पपीता खाने के लिए मना किया जाता है क्योंकि यदि गर्भवती महिलाएं ज्यादा पपीते का इस्तेमाल करती हैं तो इसकी वजह से उनको गर्भपात होने का खतरा रहता है.
अजवाइन से गर्भ रोकने का उपाय।
अजवाइन भी नेचुरल गर्भनिरोधक का कार्य करती है 5 सप्ताह से कम का यदि गर्व है तो आप एक चम्मच अजवाइन को तवे पर भून कर ले सकते हैं, ऐसा दिन में दो बार लगातार तीन दिन तक कर सकते हैं, ऐसा करने से महीना खुलकर आने लगेगा और अनचाहा गर्भ गिर जाएगा.
तो यह थे हींग से प्रेगनेंसी रोकने के उपाय के बारे में लेख लेकिन हम इस तरह के किसी भी नुस्खे से प्रेगनेंसी रोकने की बात पर पूरी तरह विश्वास नहीं कर सकते क्योंकि अभी तक इसमें से किसी भी उपाय की पुष्टि किसी विश्वसनीय संस्थान ने नहीं की है, इस तरह के किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप अपने निजी चिकित्सक की सलाह ले सकते हैं।
यह जानकारी आपको कैसी लगी कृपया कमेंट करके जरूर बताएं और इसी तरह की जानकारियों के लिए हमारे पेज से जुड़े रहें।
0 Comments