Lucky Plants: घर में यह 7 प्रकार के पौधे लगाना होता है बहुत शुभ | इन पौधों के लगाने पर वास्तु शास्त्र की भी नहीं है कोई परेशानी।

हम अपने घरों में साजो सजावट के लिए बहुत सारे पौधे लगाते हैं और कुछ लोगों को अपने घरों में पेड़ पौधे लगाने का बहुत शौक होता है, मगर अधूरी जानकारी होने के कारण और वास्तु विज्ञान का सही ज्ञान ना होने के कारण लोग कई बार ऐसे पौधे लगा लेते हैं जिनकी वजह से घर में गलत प्रभाव पड़ता है और उन घरों में समस्याएं पैदा होने लगती हैं लेकिन अब आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है हम आपको कुछ ऐसे पौधे बताएंगे जिन्हें आप अपने घर में लगा सकते हैं और आपके घर में यह पौधे (Plants) हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते रहेंगे । 


आइए जानते हैं वह कौन से पौधे हैं जने हमें अपने घरों में लगाना चाहिए।

तुलसी

तुलसी (Tulsi) का पौधा घर में लगाना शास्त्रों के अनुसार बहुत शुभ माना जाता है और केवल शास्त्रों के अनुसार ही नहीं वास्तु विज्ञान के अनुसार भी तुलसी का पौधा घर में लगाना बहुत शुभ होता है क्योंकि तुलसी का पौधा अपने चारों तरफ एक सकारात्मक ऊर्जा को प्रवाहित करता है जिसकी वजह से जिस घर में तुलसी लगी होती है उस घर में हमेशा खुशहाली रहती है और विशेषकर यदि आप तुलसी के पौधे को अपने घर के बीच में अर्थात अपने घर के चौक में लगाते हैं तो यह पौधा और भी ज्यादा अपना प्रभाव छोड़ता है , और केवल सकारात्मक दृष्टि से ही नहीं आयुर्वेदिक चिकित्सा दृष्टि से भी यह पौधा हमारी अनेक बीमारियों को खत्म करने में सक्षम होता है सर्दी खासी जैसी छोटी-छोटी बीमारियों से लेकर कैंसर जैसी घातक बीमारी में तुलसी का पौधे के पत्तों का प्रयोग किया जा सकता है.

जेड प्लांट

जेड प्लांट (Jade Plant) यह एक छोटा पौधा होता है यदि इसकी पहचान की बात करें तो इसकी छोटी-छोटी पत्तिय होती है , और इसकी पत्तियों में जल भरा हुआ प्रतीत होता है, और देखने में किसी छोटी बेल की तरह लगता है , हालांकि कुछ लोग जेड प्लांट को बोनसाई पौधे का रूप भी दे देते हैं , यह जेड प्लांट घर में लगाना बहुत ही शुभ होता है इसको घर में लगाने से पैसा आपके घर की तरफ खिंचा चला आता है.

चाइनीस बांस 

Chinese bamboo यह पौधे देखने में बिल्कुल बांस की तरह होते हैं लेकिन इनका साइज 4 इंच से 8 इंच तक होता है इन्हें किसी कांच के गमले में पानी भरकर लगाया जाता है चाइनीस बंबू फेंगशुई के अनुसार घर में लगाना बहुत Lucky माना जाता है.

स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट (Snake Plant) के पौधे के पत्ते देखने में सांप जैसे दिखाई देते हैं इसी वजह से इस पौधे का नाम स्नेक प्लांट होता है लेकिन इसके नाम पर मत जाइए क्योंकि इस पौधे को घर में लगाने पर बहुत शुभ परिणाम मिलते हैं.

मनी प्लांट

मनी प्लांट (Money Plant) का पौधा घर में लगाना बेहद शुभ माना जाता है जिस घर में मनी प्लांट हरा भरा रहता है उस घर में कभी आर्थिक तंगी नहीं आती मनी प्लांट एक बैल की तरह होता है और इसके पत्ते दिखने में कुछ-कछ पान के पत्ते की तरह दिखाई देते हैं मनी प्लांट को हमेशा उत्तर दिशा की तरफ लगाना चाहिए.

एलोवेरा

वैसे तो एलोवेरा (Alovera) को लोग औषधि के रूप में ज्यादा प्रयोग करते हैं एलोवेरा के अंदर से निकलने वाले जेल को दवाई के रूप में खाया भी जाता है और यह जेल चेहरे पर लगाने के काम भी आता है जिसके चमत्कारिक परिणाम मिलते हैं लेकिन इस पौधे को घर में लगाने पर इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और घर में यह पौधा सुख शांति लाने का काम करता है.

मरुआ

मरुआ (Marua) का पौधा घर में लगाना शुभ होता है आप बिना किसी संकोच के घर में मरवा का पौधा लगा सकते हैं मरुआ का पौधा देखने में कुछ तुलसी के पौधे जैसा लगता है मगर जब मरोगे के पौधे को पकड़कर हल्का सा हिलाते हैं तो इसमें से बहुत तीखी खुशबू आती है और मरवा का पौधा घर में शुभ होने के साथ-साथ औषधीय गुणों से भरा होता है , इसके पत्ते की यदि हम चटनी बनाकर कुछ दिनों तक सेवन करते हैं तो इससे जोड़ों के दर्द की समस्या समाप्त हो जाती है.

Post a Comment

0 Comments