E-Rupee : भारत में digital currency लॉन्च हो गई है और RBI ने 1 November 2022 से virtual currency की शुरुआत कर दी है, आज हम E-Rupee के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि आखिर CBDC है क्या और इसके क्या क्या फायदे हैं और इसके क्या नुकसान हो सकते हैं, और कैसे ये काम करेगा चलिए detail में जानते हैं।
![]() |
CBDC |
How CBDC will work in India? CBDC डिजिटल करेंसी कैसे काम करेगी ।
यदि हम इस डिजिटल करेंसी के भविष्य की बात करें तो भारत में आने वाले समय में यही डिजिटल कर्म से चलने वाली है और आने वाले भविष्य में इसी e-rupee के माध्यम से हम और आप लेनदेन कर पाएंगे यह एक digital currency होगी जिस तरह Bitcoin काम करता है उसी तरह e-rupee भी भविष्य में लेनदेन कटनी के काम आने वाली वर्चुअल करेंसी होगी जोकि आपकी जेब में ना होकर आपके वॉलेट में होगी जिस तरह से हम PayPal, Paytm आदि माध्यमों से लेन-देन करते हैं उसी तरह हम भारतीय डिजिटल करेंसी से भी आपसी लेनदेन कर पाएंगे।
E-Rupee का नाम CBDC है जिस की फुल फॉर्म Central Bank digital currency है, 1 नवंबर 2022 से कैसे शुरू तो कर दिया गया है लेकिन अभी केवल बड़े लेन-देन में ही इसका उपयोग हो सकेगा, मतलब केवल बैंक ही अभी इस भारतीय डिजिटल करेंसी का लाभ ले सकेंगे, और इनमें भी केवल अभी 9 बैंक ही ऐसे हैं जो इस डिजिटल करेंसी का लाभ ले सकेंगे।
CBDC का इस्तेमाल करने वाले बैंकों के नाम
State Bank of India
Union Bank of India
Bank of Baroda
Yes Bank
HDFC Bank
ICICI Bank
Kotak Mahindra Bank
IDFC First bank
HSBC Bank
तो यह वह 9 बैंक है जने अभी CBDC इस्तेमाल करने की परमिशन दी गई है लेकिन अभी आम आदमी इस डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल फिलहाल नहीं कर सकेंगे, लेकिन आम भारतीय लोग करीब एक महीने बाद इस डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल कर सकेंगे, इसका मतलब दिसंबर 2022 से आम जनता भी डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल कर सकेगी।
वर्चुअल करंसी का इस्तेमाल करने के लिए हमें अपने बैंक में जाकर अपने पैसों को डिजिटल करेंसी में बदलवा ना होगा और उन्हें अपने डिजिटल वॉलेट (Wallet) में लेना होगा, लेकिन वह डिजिटल वॉलेट किस एप्लीकेशन में काम करेगा यह अभी साफ नहीं हो पाया है, हालांकि आप इस करेंसी को UPI के साथ जरूर जोड़ पाएंगे
CBDC (Virtual Currency) के नुकसान
वर्चुअल करंसी की वजह से यदि आप अपने बैंक अकाउंट में पैसा नहीं रखते हैं तो आपको बैंक से मिलने वाला सालाना ब्याज नहीं मिल पाएगा क्योंकि डिजिटल करंसी में आपकी सेविंग पर सालाना ब्याज मिलने की कोई बात सामने अभी तक नहीं आई है।
Conclusion
तो यह सभी बातें वर्चुअल करंसी के सभी सवालों का जवाब देने के लिए बताई गई है यदि अभी भी आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट करके जरूर बताएं और इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे पेज से जुड़े रहें।
0 Comments