जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप

James web space telescope photo
टेलिस्कोप का इस्तेमाल करके हम कुछ दूरी तक की चीजों को तो जरूर देख सकते हैं, मगर स्पेस में देखने के लिए दूरबीन को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे कि वातावरण में उड़ रही धूल मिट्टी, ब्रह्मांड से आ रही सूरज की रोशनी या कई अन्य प्रकार की समस्या और ओजोन परत में शामिल कई प्रकार की गैस यह सभी चीजें धरती से अंतरिक्ष में दूरबीन के लिए रुकावट पैदा करती हैं, जिसकी वजह से अंतरिक्ष का नजारा बिल्कुल साफ दिखाई नहीं देता है मगर कुछ वर्षों पहले वैज्ञानिकों ने ऐसी तकनीक खोज निकाली जिसके द्वारा हम दूरबीन को स्पेस में भेज कर अंतरिक्ष को देख सकते हैं क्योंकि अंतरिक्ष में किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं है, जिसकी वजह से वहां सब कुछ साफ दिखाई देता है और इसी दूरबीन का नाम है जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप।
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप को साल 2021 के दौरान 25 दिसंबर क्रिसमस के दिन यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी Esa द्वारा लॉन्च किया गया और यह जनवरी 2022 में अंतरिक्ष में पहुंची और जुलाई 2022 तक वैज्ञानिकों द्वारा इसके उपकरणों की जांच की गई, उसके बाद जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने अपना काम करना शुरू कर दिया और इसने उम्मीद से ज्यादा अच्छे परिणाम दिए।
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप का निर्माण नासा ने ESA और CSA के साथ मिलकर दो कंपनियों द्वारा कराया था इन कंपनियों के नाम नॉर्थअप ग्रूममन,बॉल एयरोस्पेस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा तैयार कराया गया।
यदि जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की लंबाई चौड़ाई की बात की जाए तो यह आप इस चित्र में देख सकते हैं
![]() |
James web space telescope size
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के द्वारा खींची गई तस्वीरों का इंतजार वैज्ञानिक(scientist) लंबे समय से कर रहे थे और अब जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने अपने द्वारा खींची गई तस्वीरों को जाहिर किया है इन तस्वीरों में अंतरिक्ष को बिल्कुल साफ देखा जा सकता है।

James web space telescope pictures (space photos)
इन तस्वीरों में आकाशगंगा (galaxy) को बिल्कुल साफ देखा जा सकता है और इन तस्वीरों में अंतरिक्ष (Space) का नजारा बहुत सुहावना लग रहा है, जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप फिलहाल अभी अंतरिक्ष L 2 ऑर्बिट में है।
0 Comments