Tooth Cavity : क्या आप जानते हैं दांतों में कभी कीड़ा लगता ही नहीं है? | लोगों को मुंह के कीड़े कैसे मिलते हैं?

 Tooth Cavity : जी हां लोगों के बीच में एक बहुत बड़ा अफवाह है, जिसके कारण लोग सोचते हैं कि उनके (teeth)  दाढ़ दांतों में कीड़ा लगने की वजह से वह खोखले हो जाते हैं और उनमें दर्द (pain) रहने लग जाता है जिसकी वजह से इन्हें निकलवाने कि नौबत आ जाती है, चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Tooth Cavity 

लोगों को मुंह के कीड़े कैसे मिलते हैं?

हम आपको बता दें की जो यह आपके दाढ़ दांत खोखले हो जाते हैं इसके पीछे की वजह कोई कीड़ा नहीं बल्कि आपके दांतों में से कैल्शियम (calcium) तत्व का धीरे-धीरे निकल जाना होता है और जब आपके दाढ़ में से कैल्शियम धीरे धीरे निकलना चालू होता है तो उसमें भोजन के टुकड़े प से रह जाते हैं जिसकी वजह से वहां के मसूड़े में सूजन आ जाती है जिसकी वजह से आपको दर्द होता है और आप दांत दर्द की दवाइयां (medicine) खाने लगते हैं मगर रिसर्च में ऐसा सामने आया है की कभी भी दांतों में कीड़े लगते ही नहीं है यह केवल आपके दांतों में कैल्शियम की कमी के कारण यह खोखले हो जाते हैं , अब आप यह सोच रहे होंगे की आपके आसपास जो कीड़े निकालने वाले लोग हैं वह दांतों में से कीड़े कैसे निकालते हैं तो यह सब उनके हाथ की सफाई होती है इसकी वजह से वह ऐसा कर पाते हैं।


यदि दांतों में कीड़े लग जाए तो क्या करना चाहिए?


वैसे तो हम आपको दांतों के कीड़े के बारे में बता ही चुके हैं लेकिन अब जब भी आपके दांतों में दर्द हो तो आप थोड़े से सरसों के तेल में थोड़ा सा हल्दी पाउडर मिलाकर उससे दांतों में मेरा गाड़ी है ऐसा तीन-चार टाइम करने पर आपको दांतों में काफी आराम मिल सकता है , और इसके साथ ही जिस मसूड़े में आपके दर्द है आपको वहां थोड़ा सा तू ना मिला हुआ तमाकू रख लेना है दिन में तीन बार ऐसा करने से आपके दांत का दर्द बिल्कुल ठीक हो जाएगा हालांकि तंबाकू खाना गलत है क्योंकि इसकी वजह से काफी गंभीर बीमारी होती है लेकिन यदि आप इसको केवल दांत के दर्द की वजह से दो तीन टाइम खा लेते हैं और आप देखेंगे कि आपके दर्द में बिल्कुल आराम मिल जाएगा लेकिन एक बात का ध्यान रखो हम केवल इस नुस्खे को आपको दवाई के तौर पर बता रहे हैं ना कि आप को नशा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

दांत खराब होने के क्या कारण है?


ज्यादातर लोगों के दांत चॉकलेट खाने की वजह से और रात को मीठा खाकर बिना कुल्ला करें ऐसे ही सो जाना और कार्बोरेटर कोल्ड ड्रिंक इत्यादि पीने के कारण खराब होते हैं कुछ लोगों के दांत गुप्ता इत्यादि खाने की वजह से भी लाल पीले दिखने लगते हैं और धीरे-धीरे पूरे दांत खराब हो जाते हैं तो आपको दांत खराब करने के सभी कारणों को छोड़ना होगा और साथ में रात को सोने से पहले हल्का सा ब्रश कर लीजिए ताकि आपके दांतों में लगा हुआ खाना लेगने की वजह से आपके दांत खराब ना हो।

क्या दांत दोबारा उग सकते हैं?

यदि आपको कोई बड़ी समस्या नहीं है तो दांत अपने इनेमल को दोबारा से पैदा कर लेते हैं और बात रही दोबारा से उगने की तो यह एक निश्चित आयु तक ही दोबारा उग सकते हैं, एक निश्चित आयु के बाद दांत टूटने के बाद दोबारा नहीं उगते हां यह अपने आप को थोड़ा बहुत रिपेयर जरूर कर लेते हैं।

कितनी उम्र के बाद दोबारा दांत आना बंद हो जाता है?

वैसे तो बचपन में 6 साल की उम्र से ही दांत टूटना शुरू हो जाते हैं और 12 साल की उम्र तक सभी दूध के दांत टूट जाते हैं, और इनकी टूटने के बाद फिर केदार आते हैं यदि पक्के रात किसी वजह से टूट जाए तो उनका दोबारा आना मुश्किल होता है या फिर यह कह सकते हैं कि वह दांत दोबारा नहीं आते। 



आपको यह जानकारी कैसी लगी कृपया कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे पेज से जुड़े रहे।

Post a Comment

0 Comments