आजकल के सोशल मीडिया के जमाने में हम सभी लोग अपने smartphone का खूब इस्तेमाल करते हैं और कई तरीकों से करते हैं, जब हम अपने WhatsApp पर कोई status लगाते हैं तो उसे सभी लोग देखते हैं.
मगर कई बार हम कुछ ऐसा लगाते हैं जिसे हम चाहते हैं कि बाकी लोग तो देखे हैं लेकिन उसे कुछ लोग नहीं देख पाए जैसे कि मान लीजिए आपने कोई अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाया आप चाहते हैं कि उस स्टेटस को आपके दोस्त बेस्ट पाएं मगर आपके office का आपका boss ना देख पाए, या कई बार हम अपने स्टेटस पर कुछ ऐसा लगाते हैं जिसे हम चाहते हैं कि हमारे सभी दोस्त देख पाए मगर हमारे माता-पिता या हमारे परिवार का कोई बड़ा आपके व्हाट्सएप स्टेटस को ना देख पाए.
जो लोग इस चीज को लेकर परेशान हैं और आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं जी हां ऐसा संभव है कि आप अपना स्टेटस लगाई और आप जिसे चाहे उसे अपना स्टेटस दिखा सकते हैं और जिसे चाहे उसे अपने स्टेटस पर ब्लॉक कर सकते हैं वह बंदा आपसे व्हाट्सएप पर बातचीत तो कर सकता है मगर आपके स्टेटस को नहीं देख सकता तो आइए जानते हैं वह क्या तरीका है जिससे हम किसी और व्यक्ति को अपना स्टेटस देखने से रोक सकते हैं.
सबसे पहले आप अपना फोन उठाकर अपने फोन में व्हाट्सएप को खोलिए.
उसके बाद आप status वाले option पर जाइए जब आप स्टेटस वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो अभी आपको स्टेटस नहीं लगाना है आपको सिर्फ जहां से स्टेटस देखते हैं वहां क्लिक करना है जब आप इस जगह पहुंच जाएं तो Right side में ऊपर की तरफ आपको 3 Dot या यूं कहें कि राइट साइड में सबसे ऊपर आपको तीन बिंदी दिखाई देंगे.
अब आप इन 3 डॉट्स पर क्लिक कर दीजिए
क्लिक करने के बाद आपको वहां 2 ऑप्शन नजर आएंगे पहला होगा status privacy और दूसरा होगा setting आपको स्टेटस प्राइवेसी पर क्लिक करना है इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने तीन ऑप्शन और आएंगे
1. My contact
2. My contact expect
3. Only share with
My contact इसका मतलब है कि जिसका भी contact नंबर आपने अपने फोन में सेव कर रखा है वह आपका WhatsApp status देख सकता है लेकिन आपको नंबर 2 के पॉइंट पर क्लिक करना है.
आपको my contact expect पर click करना है उसके बाद आप जिस पर व्यक्ति को स्टेटस पर ब्लॉक करना चाहते हो उसका नंबर सर्च कीजिए और उसे select करके ok कर दीजिए अब बाकी सभी तो आपका स्टेटस देख पाएंगे मगर जिसको आपने सेलेक्ट किया है वह व्यक्ति आपका स्टेटस नहीं देख पाएगा , दोस्तों अब आपका जैसे स्टेटस लगाने आप दिल करें आप बिना डरे लगा सकते हैं और सभी को अपना स्टेटस दिखा सकते हैं केवल उस व्यक्ति को छोड़कर जिसे आपने status privacy में ब्लॉक किया हुआ है.
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी कृपया कमेंट करके जरूर बताएं और इसी तरीके की जानकारियों के लिए हमारे पेज पर विजिट करें।
0 Comments