घर में ज्यादा छिपकली हो तो क्या करें? | इन तरीकों को अपनाएं।

 घर में अगर ज्यादा छिपकली हो तो क्या करे : यदि घर के अंदर कोई बिना बुलाया मेहमान आ जाए तो हमें इसकी वजह से काफी परेशानी हो सकती है, हम बात कर रहे हैं घर में घूमने वाली छिपकलियों के बारे में कई बार घरों की दीवारों और छतों पर छिपकली बहुत ज्यादा मात्रा में दिखाई देने लगती हैं। 

Lizard 


घर में ज्यादा छिपकली हो तो क्या करें? 

आपके घर में जिस जगह पर छिपकली ज्यादा आती है उस जगह पर आप उबले हुए अंडे के छिलकों को उस जगह पर रख दीजिए छिपकली के ऊपर पेपर स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं तो इसके इस्तेमाल करने से भी छिपकली आपके घर से बाहर भाग जाएंगी, क्योंकि जब आप इस स्प्रे को छिपकली के शरीर पर छलकते हैं तो इससे छिपकली को काफी जलन महसूस होती है जिसकी वजह से छिपकली उस जगह पर आने से डरने लगती है


जिसकी वजह से छोटे बच्चों को डर लगता है तो वही यह घर में घूमती छिपकलियां पूरे परिवार के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं, क्योंकि यदि छिपकली किसी खाने के सामान में गिर जाए तो इससे हमारे शरीर को काफी नुकसान हो सकता है और कई बार छिपकली की वजह से लोगों को अस्पताल में भर्ती होते हुए भी देखा गया है, चलिए जानते हैं हम अपने घर से छिपकली को कैसे भगा सकते हैं। 

अंडे के छिलकों का इस्तेमाल करके छिपकलियों को भगाएं। 

आपके घर में जिस जगह पर छिपकली ज्यादा आती है उस जगह पर आप उबले हुए अंडे के छिलकों को उस जगह पर रख दीजिए जिस जगह पर छिपकली ज्यादा रहती हो आप देखेंगे कि अंडे के छिलके रखने के बाद उस जगह पर छिपकली आना बंद हो जाएंगी, या फिर आप अंडे के छिलके को किसी धागे में बांधकर घर में उन जगहों पर लटका सकते हैं जिन जगहों पर छिपकली ज्यादा आती है। 

पेपर स्प्रे का इस्तेमाल करके छिपकली भगाएं। 

यदि आप छिपकली के ऊपर पेपर स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं तो इसके इस्तेमाल करने से भी छिपकली आपके घर से बाहर भाग जाएंगी, क्योंकि जब आप इस स्प्रे को छिपकली के शरीर पर छलकते हैं तो इससे छिपकली को काफी जलन महसूस होती है जिसकी वजह से छिपकली उस जगह पर आने से डरने लगती है, आप पेपर स्प्रे अपने घर पर भी बना सकते हैं आप Colin की खाली बोतल में थोड़ी सी काली मिर्च डालकर और थोड़ा पानी मिलाकर इस स्प्रे को तैयार कर सकते हैं, और जिस जगह पर आप को छिपकली दिखाई दे उसके ऊपर इस बोतल से थोड़ा सा स्प्रे कर दीजिए आप देखेंगे कि इस स्प्रे का इस्तेमाल करने के बाद आपके घर से छिपकली भाग जाएंगी। 

मोरपंख का इस्तेमाल करके छिपकलियों को घर से भगाएं। 

यदि आपके घर में बहुत ज्यादा मात्रा में छिपकली हो गई है तो आप अपने घर में मोर पंख को उस जगह पर लगा सकते हैं जिस जगह पर छिपकली ज्यादा आती हो, हालाकि यह तरीका कई बार पूरी तरह से कारगर साबित नहीं होता है, क्योंकि छोटी छिपकली तो इस मोर पंख से डर कर भाग जाती हैं, मगर बड़ी छिपकली मोरपंख से नहीं डरती। 

Conclusion 

आपको यह जानकारी कैसी लगी कृपया कमेंट करके जरूर बताएं और इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे पेज से जुड़े रहे और इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ भी शेयर कीजिए ताकि वह भी इसका लाभ उठा सकें।

Post a Comment

0 Comments