Mukesh Ambani : देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी क्या ये सब खाते हैं

Mukesh Ambani : यह वो नाम है जिसे शायद ही कोई शख्स हो जिसने इस नाम को ना सुना हो 

चाहे उनकी रिलायंस इंडस्ट्रीज की बात करें या फिर उनकी पत्नी Neeta Ambani जोकि अपने महंगे महंगे शौक और गिफ्ट्स के लिए हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं अखबार वालों को भी हर रोज उनके बारे में कुछ ना कुछ लिखते हुए देखा जा सकता है अभी कुछ समय पहले मुकेश अंबानी जी की बेटी की शादी हुई जो कि काफी महंगी होने के कारण सुर्ख़ियो में बनी रही थी कहते हैं कि मुकेश अंबानी जी ने केवल अपने 1 दिन की कमाई से अपनी बेटी की शादी कर दी थी अब हम जैसे लोगों की 1 दिन की कमाई तो आप जानते ही हैं मगर यह भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन है आपको बता दूं कि उस शादी में 700 करोड़ से ज्यादा पैसा लगा था।

 और अभी लॉकडाउन के समय ही मुकेश अंबानी जी को दादा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ

इनकी रहीसी के चर्चे तो हम हर रोज अखबारों में और टीवी पर सुनते ही रहते हैं मगर आज हम बात करेंगे मुकेश अंबानी के खाने की


मुकेश अंबानी के पास जितना पैसा है वह दुनिया की किसी भी चीज को खरीद कर खा सकते हैं चाहे वह कितनी ही महंगी क्यों ना हो

मगर वह आज भी सादा भोजन ही खाना पसंद करते हैं

आपको जानकर हैरानी होगी कि मुकेश अंबानी बिल्कुल शाकाहारी है उन्होंने जीवन में कभी भी मांस इत्यादि को नहीं खाया वह केवल शुद्ध शाकाहारी भोजन ही करते हैं और हम लोग ऐसा सोचते हैं कि वह हमेशा बड़े-बड़े रेस्टोरेंट्स सही खाना मंगाते होंगे लेकिन यह बात भी गलत है उनके घर में खाना पकाने के लिए एक से एक अच्छे सैफ हैं जो उन्हें लजीज भोजन पकाकर देते हैं वह अपने घर पर बना हुआ खाना ही पसंद करते हैं हां कभी-कभी शौकिया तौर पर वह बाहर भी खाना खा लेते हैं 

आइए जानते हैं उनके मनपसंद भोजन के बारे में 

Mukesh Ambani Favourite Food

मुकेश अंबानी जी अपने भोजन में कद्दू , तोरई , दालें  और बाकी पसंद आने वाली सब्जियों के साथ चपाती खाना पसंद करते हैं साथ में दाल और चावल भी खाना उन्हें बहुत पसंद है कहने का मतलब उन्हें गुजराती खाना काफी हद तक पसंद है और अगर बात करें कि उन्हें मीठे में क्या पसंद है

उनको मीठे में जलेबी बहुत पसंद है 

वह अधिकतर इडली और सांभर को खाना पसंद करते हैं मुंबई के पास ही एक होटल है जहां का इडली सांभर उन्हें काफी पसंद है वह अक्सर शाम को इडली सांभर खाने के लिए वहां जाते रहते हैं उनके लिए वह होटल वाला स्पेशल इडली सांभर बनाता है वह अपने कॉलेज के दिनों से ही वहां का इडली सांभर थाने के शौकीन रहे हैं

Post a Comment

0 Comments