शेयर मार्केट कैसे सीखे :-यदि आपको शेयर मार्केट से करोड़पति बनना है, तो आपको कंपनी की बैलेंस शीट पढ़ना जरूर आना चाहिए

 Share market वह जगह है जहां समझदारी के साथ इन्वेस्ट करने पर आप मोटा मुनाफा कमा सकते हैं और अपने सपनों को जल्द ही पूरा कर सकते हैं 2020 लॉकडाउन के बाद से भारत में शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने वाले लोगों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है मगर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के कुछ नियम है जिनमें से एक नियम है कंपनी के फंडामेंटल को समझना तो चलिए जानते हैं शेयर मार्केट कैसे सीखे.

शेयर मार्केट कैसे सीखे

Fundamentals क्या होते हैं। 

हम जब भी शेयर मार्केट में अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो इसका मतलब यह है कि हम किसी बिजनेस में अपनी हिस्सेदारी बना रहे हैं तो आप जिस भी Share में पैसा लगाएं सबसे पहले उस कंपनी के फंडामेंटल एनालिसिस जरूर करनी चाहिए जिसमें कुछ खास बातों पर ध्यान रखने की जरूरत होती है, कंपनी के फंडामेंटल ही हमें बताते हैं कि कंपनी आगे चलकर कैसा मुनाफा कमा पाएगी चलिए point-to-point समझते हैं। 

Debt या कर्जा 

आप Share market मैं जिस भी कंपनी के शेयर खरीद रहे हो उस कंपनी की Balance sheet पढ़कर यह जरूर जान लेना चाहिए की कंपनी के ऊपर कितना कर्जा है, यदि कंपनी पूरी तरह कर्जे में डूबी हुई है तो कंपनी का सारा मूनाफा केवल कर्ज को चुकाने में जाता रहेगा और कंपनी बहुत ज्यादा लंबे समय तक बाजार में नहीं टिक पाएगी वैसे 0.5 से 1% पक्का कर्ज का ratio सामान्य माना जाता है यदि कंपनी पर कितना कर्ज है तो कोई परेशानी की बात नहीं है, और यदि कंपनी पर इससे ज्यादा कर्जा है तो आपको ऐसी कंपनी मैं पैसे लगाने से बचना चाहिए। 

Promoter holding कितनी है 

आप जिस भी कंपनी में पैसा लगा रहे हैं उस कंपनी के प्रमोटर कि शेयर हेल्डिंग जरूर चेक करें कंपनी के प्रमोटर के शेयर होल्डिंग 50 परसेंट से ज्यादा होनी चाहिए आपने कुछ कंपनियों में ऐसा देखा होगा जिसमें कंपनी के प्रमोटर की होल्डिंग काफी कम होती है, तो इसका मतलब यह है कि कंपनी के मालिक को अपने ही कंपनी पर भरोसा नहीं है कि वह आगे चलकर मुनाफे में रहेगी, जब कंपनी के प्रमोटर ही अपनी कंपनी पर भरोसा नहीं कर सकते तो हम और आप उस कंपनी पर कैसे भरोसा कर सकते हैं इसलिए जब भी किसी कंपनी में पैसा लगाएं तो कंपनी के प्रमोटर की हिस्सेदारी जरूर चेक करें। 

Roe और Roce जरूर चेक करें 

कंपनी में पैसा लगाने से पहले आप Roe, Roce जरूर चेक करें यह दोनों ही 20 से ज्यादा होनी चाहिए, जाने-माने इन्वेस्टर वारेन बुफेट भी इस चीज पर बहुत ध्यान देते हैं कि वह जिस भी कंपनी में पैसा लगाते हैं उस कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 20 परसेंट से ज्यादा होनी चाहिए, तभी आप भविष्य में उस कंपनी से कुछ मुनाफे की उम्मीद कर सकते हैं। 

तो यह थी कंपनी के बैलेंस शीट पढ़ने के कुछ मुख्य बिंदु और कंपनी के फंडामेंटल को समझने का एक तरीका आप इसी तरह की जानकारियों के लिए हमारे पेज से जुड़े रहे और यदि आपका कोई सवाल है तो फिर क्या कमेंट करके जरूर बताएं

Post a Comment

0 Comments