How to use LinkedIn in Hindi | लिंकेडीन कैसे यूज़ करें? | LinkedIn is now available in Hindi

LinkedIn : यह एक ऐसा app जिसकी मदद से आप नई नौकरी बड़ी आसानी से ढूंढ सकते हैं, आजकल social media का जमाना है और लोग सोशल मीडिया पर किसी ना किसी ऐप के ऊपर अपनी प्रोफाइल जरूर बनाकर रखते हैं, मगर आज हम जिस एप के बारे में बात करेंगे इसके ऊपर आम लोगों अभी कम ही जुड़े हुए हैं, इसके ऊपर अधिकतर बड़े professional लोगों की प्रोफाइल ज्यादा होती है बड़ी-बड़ी कंपनियों के CEO और high authorities के लोग ज्यादा जुड़े होते हैं 

How to use linkedin in hindi 

वैसे आम लोगों की एक और समस्या है, इस ऐप को लेकर कि यह हिंदी भाषा को सपोर्ट नहीं करता था मगर अब हिंदी भाषा की ताकत को देखते हुए LinkedIn ने अपने ऐप के software मैं बदलाव करके हिंदी भाषा को support करने के लिए update कर दिया है, अब हिंदी भाषा का इस्तेमाल करने वाले लोग भी बड़ी आसानी से LinkedIn profile बनाकर अपने लिए नई नौकरी या फिर अपने बिजनेस को बड़ा करने के लिए कार्य कर सकते हैं चलिए इसके बारे में और विस्तार से जानते हैं। 

लिंकेडिन कैसे यूज़ करे 

लिंकेडिन बड़ी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे आप Facebook पर अपनी प्रोफाइल बनाते हैं बिल्कुल इसी तरह आप linkedin app को अपने फोन में इंस्टॉल करके अपना नाम आप क्या करते हैं इसके बारे में जानकारी और अपना एक फोटो लगाकर और थोड़ी जानकारियों को दर्ज करने के साथ बड़ी आसानी से अपनी LinkedIn account बना सकते हैं। 

LinkedIn is now available in Hindi / लिंकेडिन अब हिंदी में भी उपलब्ध है। 

लिंकेडिन पर करोड़ों भारतीयों ने अपना अकाउंट बनाया हुआ है और इनमें से ज्यादातर हिंदीभाषी है हिंदी भाषा के भविष्य को देखते हुए और हिंदी भाषा की मार्केट देखते हुए इस कंपनी ने हिंदी भाषा को भी मान्यता देती है, अब हिंदी भाषा का इस्तेमाल करने वाले लोग भी बड़ी आसानी से इसके ऊपर अपनी प्रोफाइल या अकाउंट बनाकर अपने लिए नई नौकरी या बिजनेस करने वाले लोग अपने लिए नए अवसर तलाश कर सकते हैं। 

How to use linkedin in hindi.

LinkedIn को हिंदी में शुरू करने के लिए आपको linkedin app खोलकर जिधर आपका प्रोफाइल फोटो दिख रहा है उस पर क्लिक करें उसके बाद नीचे की तरफ आपको setting का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें इसके बाद account preferences पर क्लिक करें और उसके बाद language का ऑप्शन दिखाई देगा यहां से आप अपने कंटेंट की भाषा को हिंदी में कर सकते हैं। 


Conclusion 

तो आज हम नहीं LinkedIn app के बारे में संपूर्णता से जाना कि इसे किस तरह इस्तेमाल करना है और इसके ऊपर आप क्या कार्य कर सकते हैं हमारा मतलब नौकरी ढूंढने और अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने से है इसके अलावा आप इसकी भाषा को हिंदी में कैसे बदल सकते हैं, तो यह जानकारी आपको कैसी लगी कृपया कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें ताकि सभी लोग इस जानकारी का फायदा उठा सकें।


Post a Comment

0 Comments